स्वीप प्लान के तहत अधिक से अधिक मतदान करने की अपील

कलेक्टोरेट भवन में राष्ट्रगान से शासकीय कामकाज की शुरूआत होती;

Update: 2018-10-12 16:25 GMT

बेमेतरा। कलेक्टोरेट भवन में राष्ट्रगान से शासकीय कामकाज की शुरूआत होती है। शासकीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों के समय पाबंद एवं समय पर कार्यालय आने संयुक्त जिला कार्यालय में सामूहिक राष्ट्रगान गाया जाता है। जिसके उपरांत सुविचार का पठन एवं समसामयिक विषयों पर संक्षिप्त में कलेक्टर द्वारा जानकारी देते हुये कम्प्यूटर से संबंधित नई तकनीकी शब्दावली के बारे में भी अवगत कराया जाता है।
   

सामूहिक राष्ट्रगान के पश्चात मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरोल पार्टिसिपेशन (स्वीप प्लान) के जरिए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की जाती है। इसके अलावा वोटर्स वेरियेबल पेपर आडिट ट्रेल (व्ही.व्ही.पेट) मशीन के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।

प्रत्येक कार्य दिवसों में कलेक्टोरेट में सवेरे 10.30 बजे राष्ट्रगान प्रारंभ होता है, जिसमें कलेक्टर महादेव कावरे स्वयं तथा अन्य अधिकारी भी इसमें शामिल होते है। राष्ट्रगान के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच.आर. मनहर भी उपस्थित थे। राष्ट्रगान की परंपरा जारी रहने से जहां अधिकारी-कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंच रहे है। वही एक नई कार्य संस्कृति विकसित हो रही है और दूरदराज से आने वाले नागरिक भी सामूहिक राष्ट्रगान में शामिल हो रहे है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गुरूवार को सामूहिक प्रार्थना के दौरान यातायात नियमों के पालन करने के संबंध में बताया गया।

Tags:    

Similar News