मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा विधानसभा में टीपू सुल्तान की तस्वीर लगाने पर हो पुनर्विचार

राजधानी दिल्ली में विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने विधानसभा अध्यक्ष से सदन में टीपू सुल्तान की तस्वीर लगाए जाने के आम आदमी पार्टी(आप) सरकार के फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की;

Update: 2018-05-07 12:02 GMT

नयी दिल्ली । राजधानी दिल्ली में विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने विधानसभा अध्यक्ष से सदन में टीपू सुल्तान की तस्वीर लगाए जाने के आम आदमी पार्टी(आप) सरकार के फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है। 

श्री सिरसा ने आज यहां जारी अपने बयान में कहा कि विधानसभा में टीपू सुल्तान की तस्वीर लगाने के बजाय महान व्यक्तियों जैसे जस्सा सिंह अहलूवालिया और पृथ्वीराज चौहान की तस्वीरें लगायी जानी चाहिए। 

श्री सिरसा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी टीपू सुल्तान की जयंती मनाने का विरोध किया है क्योंकि वह एक क्रूर शासक था। उसने अपने मन के अनुसार लोगों को धर्म परिवर्तन करने के लिए बाध्य किया था। 

Tags:    

Similar News