माफी मांगने से नहीं होगी शिवाजी के अपमान की भरपाई- संजय राउत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने की घटना पर माफी मांगी है। इस पर शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी ने राजनीतिक माफी मांगी है। माफी मांगने से शिवाजी के अपमान की भरपाई नहीं होगी;
By : देशबन्धु
Update: 2024-08-31 12:11 GMT
महाराष्ट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने की घटना पर माफी मांगी है। इस पर शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी ने राजनीतिक माफी मांगी है। माफी मांगने से शिवाजी के अपमान की भरपाई नहीं होगी।
पुलवामा हमले के लिए भी पीएम मोदी को माफी मांगनी चाहिए। माफी मांगो छूट जाएंगे। यही है उनका ,अगर सच्चे मन से पीएम माफी मांगते हैं तो 5 साल पहले 40 जवानों की जान गई थी। देश दुखी हुआ था तो उस वक्त देश से माफी मांगनी चाहिए थी। आपकी नाकामी से ये घटना हुई।
जम्मू-कश्मीर में जिस तरह से घटनाएं हुई हैं। कश्मीरी पंडितों की घर वापसी का वादा पूरा नहीं हुआ। आपने इतना झूठ बोला है तो आपको हर दिन माफी मांगनी होगी। ये महाराष्ट्र है और ये किसी को माफ नहीं करता।