तिलक को ‘आतंकवाद का जनक’ बताने वाली पुस्तक पर माफी मांगें वसुंधरा: कांग्रेस

कांगेस ने आरबीएसई से जुड़े कुछ स्कूलों में पढ़ाई जा रही एक पुस्तक में महान स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक को ‘आतंकवाद का जनक’ बताए जाने की कड़ी आलोचना की;

Update: 2018-05-12 17:14 GMT

नयी दिल्ली। कांगेस ने राजस्थान मध्यामिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) से जुड़े कुछ स्कूलों में पढ़ाई जा रही एक पुस्तक में महान स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक को ‘आतंकवाद का जनक’ बताए जाने की कड़ी आलोचना करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से माफी मांगने की मांग की है।

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज ट्वीटर पर कहा कि राज्य सरकार को इस पुस्तक को तुरंत वापस लेना चाहिए। उन्होेंने लिखा, ‘भाजपा आदतन इतिहास का गलत पुनर्लेखन करती है और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करती है।

BJP is a habitual offender when it comes to rewriting history & insulting our Freedom Fighters.

Bal Gangadhar Tilak ji was one of the tallest Congress leaders in the National Movement.

CM Raje should apologise & withdraw these books immediately.https://t.co/7rWw2uXZPx

— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 12, 2018

बाल गंगाधर तिलक जी आजादी के राष्ट्रीय आंदोलन में कांग्रेस के बड़े नेता थे। मुख्यमंत्री राजे को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और इस पुस्तक को वापस लेना चाहिए।’

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार आरबीएसई से संबद्ध कुछ निजी स्कूलों में एक संदर्भ पुस्तक में बाल गंगाधर तिलक को ‘आतंकवाद का जनक’ बताया गया है। 

Tags:    

Similar News