येरुशलम की किसी भी घोषणा से शांति प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा: साऊदी

 साऊदी अरब ने कहा है कि इजरायल फिलीस्तीन विवाद के अंतिम समाधान से पहले अमेरिका के येरुशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने से क्षेत्रीय तनाव बढ़ेगा और शांति प्रक्रिया बाधित होगी;

Update: 2017-12-05 11:25 GMT

वाशिंगटन।  साऊदी अरब ने कहा है कि इजरायल फिलीस्तीन विवाद के अंतिम समाधान से पहले अमेरिका के येरुशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने से क्षेत्रीय तनाव बढ़ेगा और शांति प्रक्रिया बाधित होगी। 

साऊदी अरब के राजदूत शहजादे खालिद बिन सलमान ने बयान में कहा, “इजरायल फिलीस्तीन विवाद के अंतिम समाधान से पहले येरुशलम की किसी भी घोषणा से शांति प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और क्षेत्रीय तनाव बढ़ेगा। अमेरिकी प्रशासन को यह बात दी गयी है कि साऊदी अरब की नीति फिलीस्तीनी लोगों के समर्थन की रही है।”

 

Tags:    

Similar News