अनुराग कश्यप की 'चोक्ड: पैसा बोलता है' को रिलीज डेट मिली

अनुराग कश्यप की नई फिल्म 'चोक्ड: पैसा बोलता है' को रिलीज डेट मिल गई है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 5 जून को स्ट्रीम होगी;

Update: 2020-05-19 13:19 GMT

मुंबई । अनुराग कश्यप की नई फिल्म 'चोक्ड: पैसा बोलता है' को रिलीज डेट मिल गई है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 5 जून को स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में सैयामी खेर और रोशन मैथ्यू ने भी अभिनय किया है। अनुराग ने कहा, " फिल्म 'चोक्ड: पैसा बोलता है' मेरे दिल के बहुत करीब है। यह एक मजबूत इरादों वाली मध्यम वर्गीय गृहिणी की कहानी है। जो हर रात अपने रसोई के सिंक से पैसा बहते हुए पाती है और ये सब कैसे उसके जीवन को बदल देता है। यह फिल्म रिश्ते, सच्चाई, शक्ति और पैसे के बीच अनिश्चित संतुलन के बारे में है।

This June 5th on @NetflixIndia https://t.co/Du6bYtfXpE pic.twitter.com/kjIlAvUc6Q

— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 19, 2020

फिल्म में सैयामी, सरिता पिल्लई की भूमिका में और रोशन, सुशांत पिल्लई के रूप में नजर आएंगे।

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सैयामी ने कहा, "सरिता एक 30 वर्षीय मध्यम वर्ग की महिला है। वह एकमात्र ब्रेडविनर है, वह बहुत मेहनती है। वह अपने अपने सपनो को साकार करने के लिए हमेशा योजनाबद्ध तरीके से तैयार है । इस फिल्म के माध्यम से हमने मध्यम वर्ग के लोगों के समस्याओं को अच्छी तरह से दिखाया। मैं अनुराग सर को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे सरिता का जीवन जीने का मौका दिया। इस फिल्म में काम करना मेरी लिए लाइफ चेजिंग अनुभव रहा।"

यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 5 जून को स्ट्रीम होगा।


Full View

Tags:    

Similar News