यूएन को दोबारा महान बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे एंटोनियो गुटेरेस: ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की सराहना करते हुए कहा है कि वह (गुटेरेस) यूएन को दोबारा महान बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं;
संयुक्त राष्ट्र। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की सराहना करते हुए कहा है कि वह (गुटेरेस) यूएन को दोबारा महान बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
ट्रंप ने यूएन की प्रशंसा भरा यह ट्वीट शुक्रवार को हुई बैठक के बाद किया है। इस ट्वीट में ट्रंप के चुनाव प्रचार का नारा 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' की झलक देखने को मिली।
Just met with UN Secretary-General António Guterres who is working hard to “Make the United Nations Great Again.” When the UN does more to solve conflicts around the world, it means the U.S. has less to do and we save money. @NikkiHaley is doing a fantastic job! pic.twitter.com/pqUv6cyH2z
ट्वीट में कहा गया है कि यूएन इन संघर्षो से निपटने में अमेरिका की मदद कर सकता है।
गुटेरेस को लेकर ट्रंप का यह प्रशंसा भरा ट्वीट अमेरिका को लेकर मौद्रिक बचत पर केंद्रित था। ट्रंप ने ट्वीट किया, "जब यूएन विश्व के आसपास के संघर्षो के समाधान के लिए कुछ अधिक करता है तो इसका मतलब है कि अमेरिका के पास करने के लिए कम ही काम है और इससे हमारे पैसे भी बचते हैं।"
संयुक्त राष्ट्र ट्रंप के वैश्विक नजरिए को लेकर हमेशा असहज रहा है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने और जेरूसलम में अमेरिकी दूतावास खोलने के ट्रंप के फैसले की भी आलोचना की थी।
गुटेरेस ने ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका के अलग होने के फैसले का भी विरोध किया था।
व्हाइट हाउस का कहना है कि ट्रंप और गुटेरेस के बीच ईरान और सीरिया ये दो मुद्दे चर्चा के लिए अहम हैं।
संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी बयान के मुताबिक, "महासचिव ने यूएन के काम से अमेरिका के लगातार जुड़े रहने की सराहना की है।"
ट्रंप ने इसी ट्वीट में निक्की हेली की सराहना करते हुए कहा कि वह बेहतरीन काम कर रही हैं।
ट्रंप ने हेली को संयुक्त राष्ट्र के 2018-19 के 5.4 अरब डॉलर के बजट में से 2.85 करोड़ डॉलर बचाने का भी श्रेय दिया, जिससे अमेरिका को 6.3 करोड़ डॉलर का लाभ हुआ।
व्हाइट हाउस का कहना है कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुधारों पर भी बात की, जो बचत पर अधिक केंद्रित थी। ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र की क्षमता और प्रभाव में सुधार के गुटेरेस के प्रयासों के प्रति सहयोग की प्रतिबद्धता भी दोहराई।
उनकी बातचीत में अन्य मुद्दा उत्तर कोरिया रहा, जिसमें ट्रंप को किम जोंग-उन के साथ चर्चा में प्योंगयांग को परमाणु निरस्त्रीकरण करने पर सफलता मिलने की उम्मीद है।
संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों के बीच मध्यपूर्व की स्थिति पर व्यापक चर्चा हुई।
गुटेरेस के उपप्रवक्ता फरहान हक ने कहा कि ट्रंप से चर्चा से पहले गुटेरेस ने माइक पोम्पियो और बॉल्टन से मुलाकात की थी।