रैली में अकाली दल के साथ स्त्री अकाली दल
सात अक्टूबर को पटियाला में अकाली दल की प्रस्तावित रैली में स्त्री अकाली दल बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगा;
जालंधर। स्त्री अकाली दल की प्रधान बीबी जंगीर कौर ने आज कहा कि सरकार द्वारा अकाली दल के कार्यकर्ताओं के साथ किए जा रहे अन्याय के खिलाफ सात अक्टूबर को पटियाला में अकाली दल की प्रस्तावित रैली में स्त्री अकाली दल बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगा।
बीबी जगीर कौर ने जिला प्रधानों, सर्कल प्रधानों और कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्हें आगामी पंचायत चुनावों के दौरान सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी का डट कर मुकाबला करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनौती को देखते हुए शिरोमणि अकाली दल को धमकियां देना शुरू कर दिया है।
जगीर कौर ने कहा कि महिला शाखा की कार्यशैली को सुधारने के लिए 22 अक्टूबर को आनन्दपुर साहब में एक दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा और कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। इसके इलावा बैठक में जिला स्तर पर वकीलों और समाजसेवकों का एक कानूनी प्रकोष्ठ बनाने का फ़ैसला भी किया गया जो जरूरतमंद औरतों की घरेलू झगड़े सुलझाने में मदद करेगा।
प्रांतीय स्तर पर इस कानूनी प्रकोष्ठ का नेतृत्व एडवोकेट परमजीत कौर, हरपाल कौर और बींधवा मकड़ द्वारा किया जाएगा, जो जिला स्तरीय कानूनी सैलों का प्रबंध भी देखेंगी।