बुलंदशहर में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला की रिपोर्ट आने के बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गयी;

Update: 2020-04-18 11:08 GMT

बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला की रिपोर्ट आने के बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गयी है।

मुख्यचिकित्सा अधिकारी डाॅ0 के0 एन0 तिवारी ने शनिवार को आज यहां बताया कि शुक्रवार रात 44 सैंपिलो की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें 43 रोगियो की निगेटिव तथा एक महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है। संक्रमित महिला बुगरासी कस्बा निवासी है। इसके घर में हापुड़ में पकड़े गए जमाती रुके थे।

उन्होंने बताया कि महिला को कोविड 19 श्रेणी एक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। जिले में 16 संक्रमित लोग मिले है। इसमें छह जमाती, तीन जमातियों के सम्पर्क वाले, दो स्थानीय जो इन परिवारों के संपर्क में आये जबकि छह इनके आसपास मोहल्ले के निवासी है।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार विश्वास ने बुगरासी कस्बे का दौरा कर हॉटस्पाट घोषित कर सुरक्षा बढ़ा दी है।
 

Full View


 

Tags:    

Similar News