ओडिशा में फिर हुआ एक रेल हादसा, दो डिब्बे पटरी से उतरे
ओडिशा में एक और रेल हादसा हो गया। पारादीप बंदरगाह की तरफ जा रही मालगाड़ी के दो खाली डिब्बे पटरी से उतर गए। ये हादसा उस वक्त हुआ जब मालगाड़ी पारादीप बंदरगाह की दिशा में प्रगति कर रही थी;
By : देशबन्धु
Update: 2024-09-03 11:29 GMT
ओडिशा। ओडिशा में एक और रेल हादसा हो गया। पारादीप बंदरगाह की तरफ जा रही मालगाड़ी के दो खाली डिब्बे पटरी से उतर गए। ये हादसा उस वक्त हुआ जब मालगाड़ी पारादीप बंदरगाह की दिशा में प्रगति कर रही थी।
घटना के बाद से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई और सुरक्षा अधिकारियों के ज़रिए स्थिति की जांच की जा रही है। ये घटना रेलवे प्रणाली की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है और प्रभावित क्षेत्र में यातायात बहाली के लिए तुरंत कदम उठाने की ज़रूरत है। रेलवे विभाग मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है।
बता दें कि आए दिन रेल हादसों की खबर सामने आती रहती है। जिसको लेकर लगातार सरकार पर और रेल मंत्री पर सवाल खड़े हो रहे है।