एनआईए के हत्थे चढ़ा जाली नोटों के गिरोह का एक और व्यक्ति

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 10 लाख रुपये की नकली भारतीय मुद्रा और 8.5 लाख रुपये मूल्य के 175 ग्राम सोना रखने के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है;

Update: 2022-03-06 02:25 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 10 लाख रुपये की नकली भारतीय मुद्रा और 8.5 लाख रुपये मूल्य के 175 ग्राम सोना रखने के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने दिल्ली के सीमा शुल्क विभाग के मामले की जांच अपने हाथ में ले ली, जिसमें उन्होंने 12 जनवरी को मोहम्मद शाहजान को गिरफ्तार किया था।

एनआईए इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें शुक्रवार को दिल्ली के चांद बाग इलाके के निवासी अब्दुल वाहिद की गिरफ्तारी भी शामिल है।

शुरूआत में सीमा शुल्क अधिकारी मामले की जांच कर रहे थे। बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एनआईए को सौंप दी गई।

एनआईए अधिकारी ने कहा, "8 फरवरी को, हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 489ए, 489बी, 489सी और 489ई के तहत मामला फिर से दर्ज किया था। फोरेंसिक जांच के बाद यह पाया गया कि जब्त किया गया एफआईसीएन उच्च गुणवत्ता का था और बाद में मामले में यूए (पी) अधिनियम की धारा 16 और 18 लागू की गई थी। इससे पहले हमने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।"

अधिकारी ने कहा कि शुरूआती जांच में पता चला है कि वाहिद भारत में नकली नोट और सोने की तस्करी में शामिल गिरोह का सक्रिय सदस्य है।

एनआईए अधिकारी ने शनिवार को उसे पटियाला हाउस की विशेष अदालत में पेश किया, जिन्होंने उसे एनआईए की रिमांड पर भेज दिया।

मामले में आगे की जांच जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News