पाकिस्तान का एक और झूठ, कहा भारत की बताई 22 जगहों पर आतंकी कैंप नहीं

पाकिस्तान ने कहा कि हमें भारत की बताई गईं 22 जगहों पर कोई आतंकी कैंप नहीं मिला;

Update: 2019-03-28 18:44 GMT

इस्लामाबाद। पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान ने आज एक और झूठ बोला है, पाकिस्तान ने कहा है कि पीओके में कोई आतंकी कैंप नहीं हैं।

पाकिस्तान ने कहा कि हमें भारत की बताई गईं 22 जगहों पर कोई आतंकी कैंप नहीं मिला है।

पाकिस्तान ने बुधवार को जांच की जानकारियां इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त से साझा की थीं।

27 फरवरी को भारत ने दिल्ली में पाक उच्चायुक्त को पुलवामा हमले के संबंध में डॉजियर सौंपा था।

भारत ने पाक को बालाकोट समेत पीओके की 22 जगहों पर आतंकी संगठन जैश के कैंप के होने के सबूत भी दिए थे।

Full View

Tags:    

Similar News