सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव
सिंघु बॉर्डर पर बुधवार को फांसी के फंदे पर एक किसान का शव लटका मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक शुरुआती जांच में किसान के आत्महत्या करने की बात सामने आई है;
By : एजेंसी
Update: 2021-11-10 10:22 GMT
नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर पर बुधवार को फांसी के फंदे पर एक किसान का शव लटका मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक शुरुआती जांच में किसान के आत्महत्या करने की बात सामने आई है।
मृतक किसान का नाम गुरप्रीत सिंह है जो कि गांव रुड़की, तहसील अमरोह और जिला फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला बताया जा रहा है।
ये किसान प्रधान जगजीत सिंह ढलेवाल की यूनियन और बीकेयू सिद्धपुर से संबंधित बताया जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।