ग्रेटर नोएडा में पकड़ी गई एक और ड्रग्स फैक्ट्री, 200 करोड़ की ड्रग्स मिली
शहर के पाश सेक्टर ओमेगा स्थित जज सोसायटी में विदेशी नागरिकों द्वारा चलाई जा रही एक और ड्रग्स फैक्ट्री का स्वाट टीम ने किया भंडाफोड़;
By : देशबन्धु
Update: 2023-05-31 09:08 GMT
ग्रेटर नोएडा। शहर के पाश सेक्टर ओमेगा स्थित जज सोसायटी में विदेशी नागरिकों द्वारा चलाई जा रही एक और ड्रग्स फैक्ट्री का स्वाट टीम ने किया भंडाफोड़। पुलिस ने मौके से दो विदेशी नागरिकों की किया गिरफ्तार। मौके पर ड्रग्स फैक्ट्री चलती हुई मिली है। 200 करोड़ की 30 किलो ड्रग्स मिली। छापेमारी अभी भी जारी। PS BETA 2
16 मई को भी डीसीपी ग्रेनो की स्वाट टीम ने सूरजपुर से 300 करोड़ की 46 किलोग्राम ड्रग्स की थी बरामद।