एक और बेटी चढ़ी दहेज की बलि ससुरालियों पर हत्या का आरोप
जनपद बुलन्दशहर के थाना रामघाट क्षेत्र के गांव रामपुर बांगर मैं दहेज की मांग न पुरी होने पर विवाहिता को फांसी लगाकर हत्या का आरोप
By : देशबन्धु
Update: 2022-11-28 22:17 GMT
- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर शिकारपुर। जनपद बुलन्दशहर के थाना रामघाट क्षेत्र के गांव रामपुर बांगर मैं दहेज की मांग न पुरी होने पर विवाहिता को फांसी लगाकर हत्या का आरोप। 06 माह पूर्व अलीगढ़ की रहने वाली निशा की हुई थी बुलन्दशहर में शादी।
शादी के बाद ससुराल वाले कर रहे थे दहेज की मांग।ससुराली जन बुलेट की मांग करने को लेकर निशा को आयोजन करते रहते थे प्रताड़ित।दहेज की मांग पूरा नहीं होने पर पति, सास और ससुर पर हत्या का आरोप।
मृतका विवाहिता के भाई का आरोप है कि निशा के पति ससुर में सास ने उसकी बहन को फांसी लगाकर मार दिया।सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मृतक फांसी लगाकर मार देने का ससुराली जनों पर लगाया आरोप पुलिस से की शिकायत पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा