परीक्षा फॉर्म भरने से रह गए छात्रों को विश्वविद्यालय ने दिया एक और मौका

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक स्तर की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तीसरी बार बढ़ा दी है;

Update: 2018-01-03 15:07 GMT

गाजियाबाद।  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक स्तर की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तीसरी बार बढ़ा दी है। छात्र- छात्राएं अब सात जनवरी तक परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकेंगे। बहुत से विद्यार्थी अभी तक फॉर्म नहीं भर पाए थे। ऐसे में विवि ने फॉर्म भरने की तिथि को तीसरी बार बढ़ाया है।

यूजी और पीजी (रेगुलर, प्राइवेट, भूतपूर्व, एकल विषय, श्रेणी सुधार) की परीक्षा मार्च 2018 से शुरू होने वाली है। इसके लिए आठ दिसम्बर से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं। विश्वविद्यालय में ऐसे बहुत से छात्र अभी भी परीक्षा फॉर्म भरने से रह गए हैं। ऐसे छात्रों के लिए विवि ने एक आखिरी मौका दिया है। इसमें स्नातक स्तर पर वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत संचालित सभी पाठ्यक्रमों के केवल द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष और परास्नातक स्तर पर वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत केवल द्वितीय वर्ष और एलएलबी के परीक्षा फॉर्म और परीक्षा शुल्क सात जनवरी तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। कॉलेज छात्रों के परीक्षा फॉर्म को 10 जनवरी तक विवि में जमा कराएंगे।

बहुत से छात्र- छात्राएं यूजी और पीजी प्रथम वर्ष प्राइवेट करना चाहते हैं। इसके लिए अभी अभ्यर्थियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि जनवरी महीने में विवि प्राइवेट के भी प्रवेश-परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। बीए, बीकॉम, एमए, एमकॉम प्रथम वर्ष प्राइवेट के फॉर्म भरने की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

माइग्रेशन सर्टिफिकेट जरूरी

छात्र- छात्रओं को परीक्षा फॉर्म भरते समय अपना माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा। यूपी बोर्ड के छात्रों के अलावा अन्य सभी बोर्ड को माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा कराना होगा। माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं जमा करने पर छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News