अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स में दीपावली पर स्पेशल ज्वेलरी की सौगात

ज्वेलरी का सुपरमॉल अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स (एटी) मे इस फेस्टीव सीजऩ  धनतेरस व लक्ष्मी पूजा के लिए स्पेशल ज्वेलरी मंगवाई गई है;

Update: 2021-11-02 10:13 GMT

रायपुर। ज्वेलरी का सुपरमॉल अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स (एटी) मे इस फेस्टीव सीजऩ  धनतेरस व लक्ष्मी पूजा के लिए स्पेशल ज्वेलरी मंगवाई गई है। यहा एक ही छत के नीचे हीरे, जवाहरात, सोना चांदी की वृहद रेंज उपलब्ध है।

इसमे डायमंड और गोल्ड की चूड़ी, मंगलसूत्र, हार के साथ अन्य आभूषण विभिन्न रेंज शामिल हैं। थीम बेस्ड ज्वेलरी, हेविवेट, लाइटवेट के साथ दोनो मे डिजाइनर ज्वेलरी, टू-पीस और फोर-पीस मे कंगन का यूनिक कलेक्शन  व ब्राइडल के लिए मैचिंग ज्वेलरी मे भी एक्सक्लूसिव कलेशन यहा पर लोगो को मिलेगा। साथ ही देवी - देवताओं की आकृति वाली टेंपेल्ड ज्वेलरी मीनाकारी स्टोन के साथ शुभ मुहूर्त के लिए सोने-चांदी के सिक्के व कार्पोरेट गिफ्ट  की कई तरह रेंज उपलब्ध कराई गई हैं। जिसे लोग ज्यादा पसंद कर रहे है। इसके अलावा एटी ज्वेलर्स में कस्टमाइज ज्वेलरी का काफी चलन देखने को मिला है। इसमें आभूषण खरीदारों की पसंद के मुताबिक अलग डिजाइंस में  ज्वेलरी तैयार की जा रही है। एटी ज्वेलर्स के संचालक श्री तिलोकचंद,शांतिलाल, अशोक  बरडिया ने बताया कि त्योहारी सीजन के मद्देनजर आभूषणों की अच्छी मांग आ रही है। त्योहार के लिए न केवल सोने व चांदी के ,  बल्कि हीरे के आभूषणों को भी काफी पसंद किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि डायमंड ज्वेलरी मे लाइटवेट, अंगूठी, ब्रेसलेट, पेंडेंट और सेट्स ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। उन्होंने आगे बताया कि अभी त्योहारी सीजन के अलावा वैवाहिक अवसरों के लिए भी लोग आभूषण ले रहे है। जिसके लिऐ ब्राइडल ज्वेलरी मे भी शानदार कलेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा हैं।

Full View

Tags:    

Similar News