बेनामी संपत्ति मामला: लालू के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

आयकर विभाग ने राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े कथित बेनामी संपत्ति के सिलसिले में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 22 ठिकानों पर छापेमारी की है;

Update: 2017-05-16 11:38 GMT

नयी दिल्ली।  आयकर विभाग ने राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े कथित बेनामी संपत्ति के सिलसिले में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 22 ठिकानों पर छापेमारी की है। विभाग ने आज सुबह करीब आठ बजे से ही यह छापेमारी शुरू की। यह छापे एक हजार करोड़ रुपये की कथित बेनामी संपत्ति की खरीद-फरोख्त से जुड़े हैं।

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पिछले सप्ताह इस कथित खरीद-फरोख्त की जांच कराने की मांग की थी। उनका आरोप है कि  यादव की बेटी मीसा भारती ने राज्यसभा चुनाव में दिये हलफनामे में इस कथित लेन-देन का खुलासा नहीं किया था। यह खरीद-फरोख्त उस दौरान की गयी जब  यादव पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में रेल मंत्री थे।

Tags:    

Similar News