गैर-बासमती चावल का वार्षिक निर्यात आठ साल में 109 प्रतिशत बढ़ा
भारत का गैर-बासमती चावल का वार्षिक निर्यात वर्ष 2013-14 के 2.93 अरब डालर की तुलना में वर्ष 2021-22 में 109 प्रतिशत बढ़कर 6.12 अरब डालर हो गया;
नयी दिल्ली, भारत का गैर-बासमती चावल का वार्षिक निर्यात वर्ष 2013-14 के 2.93 अरब डालर की तुलना में वर्ष 2021-22 में 109 प्रतिशत बढ़कर 6.12 अरब डालर हो गया।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले वाणिज्यिक आसूचना एवं सांख्यिकी महानिदेशालय (डीजीसीआईएस) के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2021-22 में भारत से 150 से अधिक देशों को चावल का निर्यात किया गया। इनमें से 76 देशों को चावल का निर्यात 10 लाख डालर से अधिक रहा।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर कहा, ''भारत के चावल निर्यात (गैर-बासमती) में 109 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। मोदी सरकार की योजनाएं किसान की वैश्विक बाजार में पहुंच बढ़ाने में मदद कर रही हैं और इनसे खाद्य सुरक्षा भी सुनिश्चित हो रही है।''
डीजीसीआईएस के अनुसार, भारत ने वर्ष 2019-20 में 2.02 अरब डालर, वर्ष 2020-21 में 4.8 अरब डालर और वर्ष 2021-22 में 6.12 अरब डालर के गैर बासमती चावल का निर्यात किया। वर्ष 2021-22 में सालाना आधार पर इसमें 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के अध्यक्ष डॉ. एम अंगमुथु ने कहा, ''हमारे विदेशी मिशनों के सहयोग से, हमने रसद के विकास के साथ-साथ गुणवत्ता वाले उत्पादों के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित किया है। इससे भारत की चावल निर्यात संभावनाओं को बढ़ावा मिला है।'