मप्र में भाजपा के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान एक-दो दिन में

मध्य प्रदेश में आगामी समय में होने वाले विधानसभा के उप-चुनावों के लिए भाजपा के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान एक-दो दिन में हो सकता है;

Update: 2020-10-01 22:10 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी समय में होने वाले विधानसभा के उप-चुनावों के लिए भाजपा के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान एक-दो दिन में हो सकता है। प्रदेश इकाई नामों को अंतिम रुप दे चुकी है और अंतिम फैसला केंद्रीय इकाई को करना है। राज्य में 28 विधानसभा क्षेत्रों में उप-चुनाव होने वाले हैं। इनमें से पच्चीस वे सीटें हैं, जहां के विधायक अपनी सदस्यता से इस्तीफा देकर और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हैं। इन पूर्व विधायकों को पार्टी पहले ही उम्मीदवार बनाने का फैसला कर चुकी है। वहीं तीन स्थानों पर विधायकों का निधन होने के कारण उप-चुनाव होना है।

सूत्रों के अनुसार बुधवार को चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हो चुकी है, इस बैठक में तमाम बड़े नेता मौजूद रहे और नामों को अंतिम रुप दिया जा चुका है। एक-एक नाम का पैनल पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया गया है। संभावना है कि आगामी एक-दो दिन के भीतर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News