मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर 7 जून को दयानतपुर में महापंचायत का ऐलान
64.7प्रतिशत बढ़ा हुआ मुआवजा व 7प्रतिशत विकसित भूखंड की मांग को लेकर बीकेयू लोकशक्ति का धरना चैथे दिन भी जारी;
जेवर। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे से प्रभावित किसानों का दयानतपुर गांव में सोमवार को 11 वें दिन भी जारी रहा। प्रभावित किसानों ने अपनी मांगों को लेकर 7 जून को बीकेयू लोकशक्ति के नेतृत्व मे महापंचायत का ऐलान किया है जिसमे बुलंदशहर व अलीगढ़ के किसान अपना समर्थन देने पहुचेंगे वही 64.7प्रतिशत बढ़ा हुआ मुआवजा व 7प्रतिशत विकसित भूखंड की मांग को लेकर जेवर में चल रहा बीकेयू लोकशक्ति का अनिश्चितकालीन धरना चैथे दिन भी जारी रहा।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मुंबई दिल्ली कॉरिडोर, मथुरा नेशनल हाइवे व दिल्ली एयरपोर्ट से जोड़ने के लिये हरियाणा के बल्लभगढ़ से एयरपोर्ट तक बनाये जा रहे 32.5किमी लंबे 6 लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के 8.5किमी प्रदेश में पड़ने वाले भाग के भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसान बीते 11 दिन से 55 सौ रूपये प्रति वर्ग मीटर मुआवजा, प्रभावित परिवार के एक बच्चे को सरकारी नौकरी दिए जाने आदि मांगों को लेकर दयानतपुर गांव में धरने पर है। बुधवार को किसानों ने घोषणा करते हुए बताया कि 7जून को धरना स्थल पर एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा जिसमे हरियाणा, राजस्थान व प्रदेश के कई जिलों के किसान अपना समर्थन देने पहुचेंगे।
वहीं किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का साबौता अंडर पास पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना चैथे दिन भी जारी रहा। यूनियन के तहसील अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने बताया कि किसानों कि समस्याओं को लेकर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर शयौराज सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार से शुरू किये गए धरने में यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा 64.7 प्रतिशत बढ़ा हुआ मुआवजा तथा 7प्रतिशत विकसित भूखंड की मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह, खुशीराम सिंह, टीकम सिंह, मनवीर सिंह प्रमोद रावत, गज़ब सिंह, ओमप्रकाश सिंह, शैलेश कुमार, शिब्बू मुखिया, प्रेमपाल सिंह, सुनील भाटी, चरण सिंह, रमेश चंद, कर्मइलाही, विनोद भाटी आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।