आंगनबाड़ी केंद्रों में एक जून से 30 जून तक की छुट्टियों का ऐलान
पंजाब सरकार ने राज्य में गर्मी के कारण सभी आंगनबाडी केंद्रों में एक जून से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है;
By : एजेंसी
Update: 2023-05-31 21:39 GMT
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने राज्य में गर्मी के कारण सभी आंगनबाडी केंद्रों में एक जून से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है।
पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ बलजीत कौर ने बुधवार को कहा कि छोटे बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक से 30 जून तक छुट्टिया कर दी हैं। पंजाब के सभी आंगनवाड़ी केंद्र एक जुलाई 2023 को खुलेंगे।
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों को प्री-स्कूल शिक्षा देने के इलावा इस समय के दौरान आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्धारा सुप्रीम कोट के आदेशों के अनुरूप सभी लाभपातरियों को टेक होम राशन एवं अन्य सेवाएं अच्छे तरीके से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।