उत्तराखंड सरकार के अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा
उत्तराखंड सरकार के अराजपत्रित कर्मचारियों को दिवाली से पहले 6,098 करोड़ रुपये का बोनस मिलेगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-01 17:22 GMT
देहरादून। उत्तराखंड सरकार के अराजपत्रित कर्मचारियों को दिवाली से पहले 6,098 करोड़ रुपये का बोनस मिलेगा। एक अधिकारी ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। स्थानीय निकाय चुनावों के नजदीक होने के कारण प्रस्ताव पर पहले राज्य निर्वाचन आयोग से मंजूरी ली गई और मंजूरी मिलने के बाद इसकी घोषणा की गई।
घोषणा को लेकर अनिश्चितता थी क्योंकि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के कारण राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है।
इस फैसले से स्थानीय निकायों, तकनीकी और सहायताप्राप्त शिक्षा संस्थानों में कार्य कर रहे डेढ़ लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा।
आदेश जारी करने वाले वित्त सचिव अमित नेगी ने कहा कि कर्मचारियों को 2017-18 वित्त वर्ष के लिए 30 दिनों का तदर्थ बोनस मिलेगा।