लोकपाल पर 30 जनवरी से होगा अन्ना का आंदोलन

अन्ना हजारे ने कहा कि इस सरकार की लोकपाल, लोकायुक्त की नियुक्ति करने की मंशा नहीं है;

Update: 2018-12-01 17:14 GMT

रालेगण सिद्धि/ नयी दिल्ली। प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति करने में टालमटाेल करने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी से आंदोलन करने का एलान किया है।

अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह को आज लिखे पत्र में कहा है,“ सरकार बार-बार आश्वासन देकर भी लोकपाल, लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं कर रही है, इसलिए मेरे गांव रालेगण सिद्धि में मैं मजबूर हो कर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी से आंदोलन कर रहा हूँ।”

उन्होंने कहा कि देश की जनता से विश्वासघात हो रहा है। यह सरकार सत्ता में आकर चार साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी लोकपाल, लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं कर रही है।

दो पृष्ठ के पत्र में अन्ना हजारे ने लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर अपने संघर्ष का विस्तृत ब्याैरा देते हुए आरोप लगाया है कि सरकार बार-बार आश्वासन देकर भी भ्रष्टाचार रोकने के लिए महत्वपूर्ण संस्थाओं की नियुक्ति करने में नाकाम रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News