अंजोर रथ ने ग्रामीणों को जागरूक और अपराध के प्रति सजग रहने का दिया संदेश

जिले में समस्त थाना, चैकी प्रभारियों द्वारा ग्रामवासियों को चिटफंड, साइबर अपराध एवं यातायात के संबंध में जागरुकता अभियान चलाया;

Update: 2019-08-28 14:41 GMT

बेमेतरा।  जिले में समस्त थाना, चैकी प्रभारियों द्वारा ग्रामवासियों को चिटफंड, साइबर अपराध एवं यातायात के संबंध में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अंजोर रथ के माध्यम से थाना बेमेतरा एवं यातायात पुलिस द्वारा ग्राम बहेरा में ग्रामवासियो को मोबाईल एवं आनलाईन से होने वाले धोखाधड़ी से सावधान रहने एवं साईबर क्राईम, चिटफण्ड कंपनी के झांसा में न आने के संबंध में बताया गया।

साथ ही साथ वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाने, वाहन चालको को हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करने, अपने वाहन के कागजात हमेशा पूर्ण रखने, वाहन गति सीमा में ही चलाने तथा वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने की आवश्यकता को बताया गया। तथा बेनरध्पोस्टर, पाम्पलेट के माध्यम से आमजन को जगरूक किया गया।

पुलिस के द्वारा तैयार किया गया ये अंजोर रथ के माध्यम से चैपाल लगाकर लगातार गांव-गांव में जाकर जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर थाना बेमेतरा एवं यातायात पुलिस एवं ग्राम बहेरा के ग्रामीण अशोक निर्मलकर, धनराज वर्मा, भोला वर्मा, खेलेन्द्र पाटिल, अजय कोटवार, गोपी वर्मा, प्यारे यादव, पून्नु वर्मा, बुधराम यादव, परमेश्वर वर्मा, खिलावन वर्मा, रामनुज वर्मा, संतराम वर्मा, नरायण सेन, पंचम वर्मा, करण पाटिल एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News