अंजोर रथ ने कठिया के ग्रामीणों को किया जागरूक 

 अंजोर रथ के माध्यम से सिटी कोतवाली पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा कठिया के हॉट, बाजार में आस-पास के ग्रामीण अंचल से पहुंचे नागरिको को चैपाल लगाकर जागरूक किया;

Update: 2019-07-25 15:09 GMT

बेमेतरा।  अंजोर रथ के माध्यम से सिटी कोतवाली पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा कठिया के हॉट, बाजार में आस-पास के ग्रामीण अंचल से पहुंचे नागरिको को चैपाल लगाकर जागरूक किया।

ग्रामवासियों को साइबर अपराध, चिटफंड, फर्जीकाल ठगी की जानकारी देते हुए बताया गया कि आजकल तेजी से हो रहे एटीएम फ्रॉड से बचने की सख्त जरूरत है।

ग्रामीण जनता भोली-भाली होती है और इसी का फायदा उठाते हुए फ्रॉड करने वाले लोग ग्रामीणों को अपने निशाना बनाते हैं।

राशि दुगनी करने के नाम पर गांव में घूम रहे बिचैलियों से भी बचने की बहुत जरूरत है। अपनी जीवन की जमा पूंजी को ऐसे अपराधियों के पास जाने से बचाने के लिए आपको भी जागरूक होना पड़ेगा। किसी भी तरह का संदेह होने पर तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दें।

पुलिस आपकी सहायता के लिए ही है और आप पुलिस को अपना मित्र ही समझे। आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता है। पुलिस के द्वारा तैयार किया गया।

 अंजोर रथ के माध्यम से चैपाल लगाकर लगातार गांव-गांव में जाकर जागरूक किया जा रहा है।

इस अवसर पर सिटी कोतवाली स्टाफ एवं यातायात पुलिस से आर. गोविंद क्षत्रिय, आर. कमलेश साहू एवं ग्रामीण सरपंच लेखराम निषाद, नंदकुमार साहू, राजेन्द्र निषाद, घनजय साहू, शिवकुमार साहू, लेखराम साहू एवं अन्य स्टाफ व आस पास के ग्रामीण अंचल से आये नागरिक उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News