प्रधानमंत्री की रैली में एमपी व सीजी कल्चर का प्रदर्शन में शामिल होगी अंजलि
नगर की बेटी भारत की राजधानी दिल्ली में डी जी परेड ग्राउंड में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम गणतंत्र दिवस पर एमपी सी जी संस्कृति प्रदर्शन पर शामिल होंगी अंजलि की इस उपलब्धि पर खुशी क;
पिथौरा। नगर की बेटी भारत की राजधानी दिल्ली में डी जी परेड ग्राउंड में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम गणतंत्र दिवस पर एमपी सी जी संस्कृति प्रदर्शन पर शामिल होंगी अंजलि की इस उपलब्धि पर खुशी की लहर है। नगर की प्रतिभा शाली अंजली साहू पिता दरस साहू , सावित्री साहू की पुत्री का चयन 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत की राजधानी दिल्ली में एमपी सीजी संस्कृति प्रदर्शन में चयनित हुई है ।
हमारे प्रतिनिधि संतोष गुप्ता से चर्चा के दौरान अंजलि ने बताया कि सितम्बर महीने से गणतंत्र दिवस के कैम्प में शामिल होने चयन प्रक्रिया की शुरुआत की और लगातार कैम्प करते हुये भोपाल के इंटर ग्रुप स्पर्धा नैशनल इंटरग्रेशन अवारनेस प्रोग्राम में भोपाल में रायपुर ग्रुप से जीत हासिल की इसके बाद प्री आरडीसी कैम्प में रिजर्व ष्टष्ठञ्ज के रूप में थी पश्चात नेशनल इंटर ग्रेशन कैम्प दिल्ली हेतु चयनित हुई । जहाँ रूक्क और ष्टत्र के ष्टष्ठञ्ज एमपी व सीजी फायर की तरफ से दिल्ली में हिस्सा लेंगे । कु. अंजलि के श्रेष्ठ प्रदर्शन से उन्हें कई सम्मान मेडल प्राप्त हो चुके है । इस उपलब्धि पर स्नेही जनों व नगरवासियों ने हार्दिक बधाई दी है।