अंजलि मौत मामला: घटनास्थल का दौरा करेगी गुजरात फॉरेंसिक टीम
अंजलि मौत मामले में एक ताजा घटनाक्रम में एनएफएसयू, गांधीनगर, गुजरात के पांच फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम दिल्ली में घटनास्थल का दौरा करने के लिए तैयार है।;
By : एजेंसी
Update: 2023-01-12 15:13 GMT
नई दिल्ली, 12 जनवरी: अंजलि मौत मामले में एक ताजा घटनाक्रम में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू), गांधीनगर, गुजरात के पांच फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम दिल्ली में घटनास्थल का दौरा करने के लिए तैयार है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हरेंद्र के. सिंह के अनुरोध पर टीम राष्ट्रीय राजधानी में आ रही है। टीम फॉरेंसिक साक्ष्य भी जुटाएगी।
1 जनवरी को दुर्घटना के समय अंजलि स्कूटी चला रही थी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि उसके शरीर को लगभग 12 किलोमीटर तक एक कार द्वारा घसीटा गया था। कंझावला इलाके में उसकी नग्न लाश मिली थी।
पुलिस ने मामले में सात आरोपियों आशुतोष, अंकुश खन्ना, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया है। अंकुश को कोर्ट ने जमानत दे दी है।