भदोही में पशु चोरों ने ग्रामीणों पर की फायरिंग

उत्तर प्रदेश में भदोही के कोतवाली क्षेत्र में चोरी का विरोध करने पर पशु चोरों ने ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी।;

Update: 2018-06-25 13:11 GMT

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही के कोतवाली क्षेत्र में चोरी का विरोध करने पर पशु चोरों ने ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी। 

पुलिस ने सोमवार को बताया कि बीती रात इंदिरा मिल बाईपास के निकट जमुनीपुर गांव के यादव बस्ती में पशु चोरों ने धावा बोला और देवीचरण के घर के बाहर बंधी एक भैंस को खोलने लगे। तभी भैंस के समीप सो रहे देवी चरण की नींद टूट गई। उन्होने चोरो को ललकारते हुए दौड़ा लिया।

देवी चरण के आवाज से परिवार के अन्य सदस्य भी जाग गये। पहले तो चोरो ने विरोध कर रहे लोगो पर पत्थर फेंका। जब पीड़ितो ने लाठी-डंडा लेकर चोरो को दौड़ाया तो चोर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए भाग निकले।

चोरो द्वारा की गई फायरिंग से गांव के लोगो में दहशत फैल गई। पांच की संख्या में आये चोर पिकअप वाहन से भाग निकले। पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News