गण सुरक्षा पार्टी के यूपी प्रभारी बने अनिल उपाध्याय का हुआ स्वागत
गण सुरक्षा पार्टी के संरक्षक व सांसद नव कुमार सरानिया (असम) ने लखनऊ में एक प्रेस वार्ता में अनिल उपाध्याय निवासी गौतम बुद्ध नगर को राष्ट्रीय संयोजक आईटी सेल और उत्तर प्रदेश प्रभारी के पद का दायित्व सौंपा है;
ग्रेटर नोएडा। गण सुरक्षा पार्टी के संरक्षक व सांसद नव कुमार सरानिया (असम) ने लखनऊ में एक प्रेस वार्ता में अनिल उपाध्याय निवासी गौतम बुद्ध नगर को राष्ट्रीय संयोजक आईटी सेल और उत्तर प्रदेश प्रभारी के पद का दायित्व सौंपा है।
गौतम बुद्ध नगर में आगमन पर उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह हम कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है कि वे पार्टी की विचारधारा शोषित को समान अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। अनिल उपाध्याय ने कहा कि सांसद ने जो दायित्व दिया है उसका मैं आभार प्रकट करता हूं और सहृदय से धन्यवाद देता हूं।
उन्होंने कहा कि हमारे देश में बहुत सारे वर्गों के लोग शोषित और पिछड़े हुए हैं, और पार्टी का उद्देश्य है कि हम सभी उन्हें एक न्यायसंगत समाज में समान अवसर प्रदान करें। आज की डिजिटल युग में, आईटी सेल एक अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जो समाज के भीतर सामाजिक और न्यायसंगतता को सुनिश्चित करती है।
पार्टी का उद्देश्य है कि हम आईटी सेल के माध्यम से समाज को जागरूक बनाएं, सामाजिक विषयों पर निर्णय लें, और समाज के विभिन्न स्तरों पर आवाज उठाएं। हम सब मिलकर एक नया दिन शुरू करेंगे, जहां हम शोषित जनों के समान अधिकार और न्याय की बात करेंगे।
हमारे संगठन से नए युग की शुरुआत होगी, और हम सब मिलकर कार्य करेंगे और समर्पित रहेंगे स स्वागत कर्ता अंकित कुमार भारत,प्रियता उपाध्याय,शालू भारत, रोहित पांडे, कुनाल व अन्य लोग सामिल थे।