अनिल कपूर को ज्‍यादा थिएटर नहीं कर पाने का है मलाल

अनिल कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए चार दशक हो गए हैं

Update: 2023-06-29 22:13 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर को ज्‍यादा थिएटर नहीं कर पाने मलाल है।

अनिल कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये चार दशक हो गये हैं। अनिल कपूर ने बताया कि उनकी अधूरी ख्‍वाहिशों मे अधिक थिएटर करना और दर्शकों के सामने लाइव परफॉर्म करना शामिल है।

अनिल कपूर ने बताया मुझे सबसे बड़ा अफसोस इस बात का है कि मैं थिएटर नहीं कर सका। काश मैंने अपने करियर में और अधिक थिएटर किया होता। इससे आपको दर्शकों के सामने लाइव परफॉर्म करने का शानदार अनुभव मिलता है। ऐसा करने के लिए अधिक थिएटर निश्चित रूप से मेरी बकेट लिस्ट में है।

Full View

Tags:    

Similar News