जॉन लिथगो को एमी जीतने पर अनिल कपूर ने दी बधाई

 अनिल कपूर ने हॉलीवुड अभिनेता जॉन लिथगो को 69वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स में 'द क्राउन' के लिए ड्रामा सीरीज में सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता का पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है;

Update: 2017-09-18 16:58 GMT

मुंबई।  अनिल कपूर ने हॉलीवुड अभिनेता जॉन लिथगो को 69वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स में 'द क्राउन' के लिए ड्रामा सीरीज में सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता का पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है। बॉलीवुड अभिनेता ने कहा कि वह लिथगो के बहुत बड़े प्रशंसक है। लॉस एंजिलस में रविवार रात को हुए इस पुरस्कार समारोह में लिथगो को ड्रामा सीरीज में सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। 

अनिल ने ट्विटर पर लिथगो को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "पर्दे पर चर्चिल के किरदार को सबसे बेहतरीन तरीके से निभाने के लिए लिथगो को एमी पुरस्कार जीतने पर बधाई।" 

पीटर मोर्गन द्वारा निर्मित 'द क्राउन' ब्रिटेन में क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के शासनकाल पर आधारित है। लिथगो ने इसमें विंस्टन चर्चिल का किरदार निभाया है।  अनिल कपूर फिलहाल अतुल मांजेरकर निर्देशित 'फन्ने खान' में वयस्त हैं। 

'फन्ने खान' एक संगीतमय हास्य फिल्म है जिसमें ऐश्वर्य राय बच्चन और राजकुमार राव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।  अनिल फिल्म में ऐश्वर्य के पिता की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म दुनिया भर में अगले साल 13 अप्रैल को रिलिज होगी। 

Tags:    

Similar News