अनिल दुजाना गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार
नोएडा एसटीएफ की टीम ने तिगरी गांव के बाहर 16 दिसम्बर की दोपहर में भाजपा नेता शिवकुमार की गोली मारकर हत्या करने वाले अनिल दुजाना गैग के शार्प शूटर को मुजफ्फनगर से गिरफ्तार किया;
ग्रेटर नोएडा। नोएडा एसटीएफ की टीम ने तिगरी गांव के बाहर 16 दिसम्बर की दोपहर में भाजपा नेता शिवकुमार की गोली मारकर हत्या करने वाले अनिल दुजाना गैग के शार्प शूटर को मुजफ्फनगर से गिरफ्तार किया।
एसटीएफ की टीम ने अनिरूद्व भारद्वाज उर्फ पंडित के पास से 9 एमएम बोर की पिस्टल बरामद की। घटना के बाद से फरार चल रहे शूटर पर पुलिस अधिकारी ने 25 हजार का ईनाम घोषित किया था। पकड़े गए हत्या आरोपी ने अनिल दुजाना गैग के लिए कई हत्या करने की बात कबूली है। एसटीएफ टीम ने 4 दिसम्बर को हत्या में शामिल मुख्य आरोपी समेत शूटर को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
एसटीएफ की टीम ने तिगरी गांव के सामने 16 दिसम्बर को दिन-दहाड़े भाजपा नेता शिव कुमार समेत दो साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
तिहरे हत्याकांड के बाद दिल्ली-एनसीआर में दहशत का माहौल हो गया था। पुलिस ने 4 दिसम्बर को भाजपा नेता शिव कुमार के मुख्य हत्याआरोपी समेत एक शूटर को पकड़ कर जेल भेज दिया था। एसटीएफ एसपी राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया शूटर भाजपा नेता शिव कुमार की हत्या के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस की तरफ से इसके ऊपर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अनिरूद्व भारद्वाज को मुजफ्फर नगर से गिरफ्तार किया।
एसटीएफ की टीम ने शूटर के पास से शिव कुमार की हत्या में इस्तेमाल 9 एमएम बोर की पिस्टल बरामद की है। एसटीएफ ने बताया कि पकड़ा गया अनिरूद्व भारद्वाज 2011 में हत्या के मामले में पहले जेल जा चुका है।
गौरतलब है कि 16 दिसम्बर को भाजपा नेता शिव कुमार समेत दो अन्य साथी की हत्या उस समय कर दी थी जब वो अपने स्कूल से गाजियाबाद में अपने घर की तरफ जा रहे थे। बाइक सवार तीन लोगों ने कार को घेरकर गोलियों की बौछार कर तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।