एनीकट निर्माण कार्य का भूमिपूजन

  विधायक डॉ विमल चोपड़ा के मुख्य आतिथ्य में 5 जनवरी रविवार को ग्राम शेर के किसानों को सिंचाई सुविधा विस्तार के लिए ग्राम शेर में 3.25 करोड़ लागत की एनीकट का भूमिपूजन संपन्न हुआ;

Update: 2018-02-08 15:27 GMT

महासमुंद।  विधायक डॉ विमल चोपड़ा के मुख्य आतिथ्य में 5 जनवरी रविवार को ग्राम शेर के किसानों को सिंचाई सुविधा विस्तार के लिए ग्राम शेर में 3.25 करोड़ लागत की एनीकट का भूमिपूजन संपन्न हुआ।

विशेष अतिथि के रूप में सरपंच हरेन्द्र साहू, कौशल साहू, दीपक साहू, बिहारी धु्रव, विनोद धु्रव, अशोक साहू, श्यामलाल साहू, ताराचंद साहू, विमल धु्रव, संतोष साहू ओंकार प्रसाद साहू, उपस्थित रहे।

विधायक डॉ. चोपड़ा द्वारा एनीकट के निर्माण कार्य को स्वीकृत कराये जाने पर किसानों में हर्ष व्याप्त है। डॉ विमल चोपड़ा ने ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि एनीकट निर्माण के लिए उन्होंने अधिकारीयों से बात कर निर्माण कार्य को बजट में जोड़ा तथा वित्त विभाग जाकर इसकी स्वीकृति दिलाई। ।

Full View

Tags:    

Similar News