मानवरहित क्रॉसिंग बंद करने से नाराज ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश में मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में मऊ-शाहगंज रेलखंड पर मानवरहित क्रॉसिंग बंद करने से नाराज ग्रामीणों ने आज रेलवे पटरी पर प्रदर्शन कर विरोध किया।;
मऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में मऊ-शाहगंज रेलखंड पर मानवरहित क्रॉसिंग बंद करने से नाराज ग्रामीणों ने आज रेलवे पटरी पर प्रदर्शन कर विरोध किया। इस दौरान दो रेल गाड़ियां भी रुकी रहीं।
रेलवे सुरक्षा बल ने इस मामले में पूर्व विधायक सहित ढाई सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) इंस्पेक्टर डी के राय ने बताया कि खुरहट से मोहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन के मध्य कोतवाली क्षेत्र के उतरेजपुर के सामने पूर्व विधायक बैजनाथ पासवान के नेतृत्व में लगभग ढाई सौ लोगों द्वारा रेल पटरी पर कब्जा कर नारेबाजी की गई। इस दौरान मऊ से आनंद विहार जा रही 15026 मऊ आनंद विहार एक्सप्रेस पांच मिनट एवं गोरखपुर से लोकमान्य तिलक को जाने वाली गोदान एक्सप्रेस को 30 मिनट के लिए रोका गया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में 10 नामजद लोगों समेत ढाई सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें 50 से 60 महिलाएं भी शामिल हैं।