खेत में बकरियां घुसने से क्रोधित किसान ने की वृद्ध चरवाहे की हत्या

राजस्थान में चुरू जिले के सरदारशहर थाना क्षेत्र में खेत में बकरियों के घुस आने पर क्रोधित किसान द्वारा कुल्हाड़ी से वृद्ध चरवाहे की हत्या;

Update: 2019-09-06 13:58 GMT

श्रीगंगानगर। राजस्थान में चुरू जिले के सरदारशहर थाना क्षेत्र में खेत में बकरियों के घुस आने पर क्रोधित किसान द्वारा कुल्हाड़ी से वृद्ध चरवाहे की हत्या करने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने आज बताया कि कल देर शाम कालूसर गांव में फूले खां (85) भेड़ बकरियां चराने के लिए खेतों की तरफ गया था। शाम को जब वह बूंदे खां के खेत के पास से भेड़ बकरियों को लेकर लौट रहा था, तब कुछ बकरियां बूंदे खां के खेत में घुस गईं।

बूंदे खां इससे आवेश में आ गया और फूले खां से झगड़ा करते हुए उसने तेजधार वाली कुल्हाड़ी से उस पर कई वार कर दिए। इससे वृद्ध फूले खां मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव सरदारशहर के हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। आज शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दी गई है। बूंदे खां को हिरासत में ले लिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News