वेतन वृद्धि स्वीकृत नहीं होने से नाराज सहकारी बैंक कर्मचारियों ने एकदिवसीय हड़ताल किया
जिला सहकारी शाखा राजिम के बैंक परिसर के बाहर एकसूत्रीय मांग को लेकर कर्मचारी संघ के आव्हान पर बैककर्मियों व्दारा हड़ताल किया गया;
By : देशबन्धु
Update: 2022-02-13 10:16 GMT
राजिम। जिला सहकारी शाखा राजिम के बैंक परिसर के बाहर एकसूत्रीय मांग को लेकर कर्मचारी संघ के आव्हान पर बैककर्मियों व्दारा हड़ताल किया गया, उनकी एकसूत्रीय मांग जिसमे पंजीयक के द्वारा वार्षिक वेतनवृद्धि स्वीकृति नहीं प्रदान करने हेतु रोष व्याप्त हैं नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया, इसके पूर्व 1 से 10 फरवरी तक काली पट्टी लगाकर कार्य किया गया, अब आगे मांग पूरी नहीं होने पर 17 फरवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने को मजबूर हो जायेंगे।
हड़ताल मे शाखा प्रबंधक बीआर ध्रुव सहायक लेखपाल द्वय सुशील साहू, ईश्वर साहू,पर्यवेक्षक कोमल साहू,कनिष्ट लिपिक गोपाल साहू,भृत्य तोरण साहू, भानबाई साहू गनमैन डिकेंद्र साहू ऑपरेटर लोकेश साहू ने भी नारेबाजी कर हड़ताल में भाग लिया।