गोमांस के शक में उग्र भीड़ ने ट्रक में लगाई आग

ओडिशा में गंजम जिले के रांधा में उग्र भीड़ ने आज गोमांस लदे होने से शक में एक ट्रक में आग लगा दी;

Update: 2017-07-23 19:29 GMT

भुवनेश्वर। ओडिशा में गंजम जिले के रांधा में उग्र भीड़ ने आज गोमांस लदे होने से शक में एक ट्रक में आग लगा दी।

पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल से आंध्र प्रदेश जा रहा ट्रक कल रांधा के नजदीक किसी कारण से पलट गया। ट्रक मालिक के साथ कुछ लोगों ने ट्रक को क्रेन के जरिये उठाने की कोशिश की।

ट्रक को उठाने के दौरान कुछ मांस वहां गिर गया जिसके बाद वहां तनाव उत्पन्न हो गया। लोगों को ट्रक में बीफ होने का शक हुआ।

इस खबर के फैलने के बाद भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ काफी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गये तथा रोड को जाम कर दिया और फिर ट्रक में आग लगा दी।

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि ट्रक में गोमांस ले जाया जा रहा था या नहीं यह विशेषज्ञों द्वारा जांच करने के बाद पता चल पाएगा।

Tags:    

Similar News