मेलबर्न में सफल हुई एंडी मरे की हिप सर्जरी

 ब्रिटेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने कहा कि मेलबर्न में उनकी हिप सर्जरी सफल हुई

Update: 2018-01-09 15:53 GMT

मेड्रिड।  ब्रिटेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने कहा कि मेलबर्न में उनकी हिप सर्जरी सफल हुई है। मरे को आशा है कि वह इस साल ग्रीष्मकालीन सत्र तक टेनिस कोर्ट पर वापसी कर लेंगे। 

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 30 वर्षीय मरे ने अपने फेसबुक अकाउंट पर जारी एक पोस्ट से सर्जरी की जानकारी दी। 

मरे ने कहा, "मेलबर्न के सेंट विंसेंट अस्पताल में मेरी सफल हिप सर्जरी हुई है। मैं अब ग्रास कोर्ट सत्र के दौरान टेनिस में लौटने का इंतजार कर रहा हूं।"

मरे ने चार दिन पहले साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलिया ओपन से नाम वापस ले लिया था। इस दौरान मरे ने हिप सर्जरी कराने के बारे में भी बात की थी। 

साल 2013 में मरे गंभीर रूप से चोटिल हुए थे और उनकी सर्जरी भी हुई थी। इस कारण वह उस साल अमेरिका ओपन के बाद कोई टूर्नामेंट नहीं खेल पाए। 

पूर्व शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मरे ने इस सर्जरी के बाद जनवरी, 2014 में टेनिस कोर्ट पर वापसी की थी। 

Tags:    

Similar News