चोटिल केन रिचर्डसन की जगह टाई आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल

भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए चोटिल केन रिचर्डसन के स्थान पर तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई को अस्ट्रिेयलाई टीम में शामिल किया गया;

Update: 2019-02-27 17:47 GMT

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए चोटिल केन रिचर्डसन के स्थान पर तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई को अस्ट्रिेयलाई टीम में शामिल किया गया है। रिचर्डसन को टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी थी जिससे वह उबर नहीं पाए और वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए। टाई अब वनडे सीरीज के लिए मेहमान टीम का हिस्सा होंगे। 

'क्रिकइंफो' के अनुसार, 24 फरवरी को हुए टी-20 मैच से पहले हैदराबाद में प्रशिक्षण के दौरान रिचर्डसन को चोट लगी जिसके कारण वह मुकाबले में भी नहीं खेल पाए। 

आस्ट्रेलिया के फिजियो डेविड बीकली ने कहा, "केन ने विशाखपट्टनम में हुए टी-20 मैच से पहले ट्रेनिंग के दौरान शरीर के बाएं हिस्से में दर्द की शिकायत की थी। दुर्भाग्यवश वह इस दौरे के अन्य मैचों में खेलने के लिए ठीक नहीं हो पाए। केन चोट को ठीक करने के लिए अपने देश वापस लैटेंगे और आने वाले दिनों में हम उनके स्वस्थ होने की प्रक्रिया पर ध्यान रखेंगे।"

आस्ट्रेलिया फिलहाल, दो मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे है। 

Full View

Tags:    

Similar News