एंड्रेस मैनुअल ओब्राडोर बने मेक्सिको के नए राष्ट्रपति
नेशनल रिजेनरेशन मूवमेंट पार्टी के वामपंथी उम्मीदवार एंड्रेस मैनुअल ओब्राडोर ने मेक्सिको में राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-02 11:45 GMT
मेक्सिको सिटी। नेशनल रिजेनरेशन मूवमेंट पार्टी के वामपंथी उम्मीदवार एंड्रेस मैनुअल ओब्राडोर ने मेक्सिको में राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। चुनाव निकाय संस्थान (आईएनई) ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, चुनाव निकाय ने रविवार को घोषणा की थी कि लोपेज ओब्राडोर को 53 से लेकर 53.8 फीसदी के बीच मत मिल सकता है।