दिसम्बर में पेशेवर फुटबॉल से संन्यास लेंगे आंद्रिया पिर्लो

इटली के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी आंद्रिया पिर्लो ने पेशेवर फुटबाल से संन्यास की घोषणा की है;

Update: 2017-10-09 11:56 GMT

रोम।  इटली के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी आंद्रिया पिर्लो ने पेशेवर फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है। पिर्लो का न्यूयार्क सिटी एफसी के साथ करार दिसम्बर में समाप्त हो रहा है और इसके बाद वह हमेशा के लिए अपने बूट टांग देंगे।

पिर्लो ने इस सीजन में न्यूयार्क सिटी एफसी के लिए 32 में से सिर्फ 15 मैच खेले हैं। उन्होंने कहा है कि वह और अधिक नहीं खेल सकते क्योंकि वह नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं।

पिर्लो ने युवेंतस के साथ चार बार सेरी-ए खिताब जीता है। मिलान में रहते हुए वह दो-दो बार इटेलियन लीग और चैम्पियंस लीग खिताब जीत चुके हैं।
 

Tags:    

Similar News