वेस्टइंडीज की वनडे क्रिकेट टीम में आंद्रे रसेल की हुई वापसी 

वेस्टइंडीज की वनडे क्रिकेट टीम में लगभग दो साल बाद हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल की वापसी हुई है;

Update: 2018-07-17 13:52 GMT

 

प्रोविडेंस। वेस्टइंडीज की वनडे क्रिकेट टीम में लगभग दो साल बाद हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल की वापसी हुई है।

रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए पिछला वनडे मैच नवंबर, 2015 में खेला था, जिसके बाद अब उन्हें इस टीम में जगह मिली है। 

बांग्लादेश के खिलाफ 22 जुलाई से खेले जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है, जिसमें रसेल को भी शामिल किया गया है। 

इसके अलावा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ और बल्लेबाज कीरन पोवेल की भी टीम में वापसी हुई है लेकिन मार्लोन सैमुएल्स, कार्लोस ब्राथवैट, निकिता मिलेर, शेल्डन कोटरेल और केसरिक विलियम्स को बाहर रखा गया है। 

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (सीडब्ल्यूआई) ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए टीम की घोषणा की। इसमें टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ ने कहा, "रसेल का टीम में वापस आना शानदार है। उनकी ताकत और ऊर्जा इस टीम में जान डालेगी।"
 

Tags:    

Similar News