आंध्र प्रदेश : सिंचाई टैंक में गिरने से तीन बच्चों की मृत्यु

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में कंचकचार्ला मंड़ल के पैराकालपाड़ू गाँव में सिंचाई टैंक में हाथ धोने गये तीन बच्चों की सिंचाई टैंक में गिरकर डूब जाने से मौत;

Update: 2019-08-27 17:14 GMT

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में कंचकचार्ला मंड़ल के पैराकालपाड़ू गाँव में सिंचाई टैंक में हाथ धोने गये तीन बच्चों की सिंचाई टैंक में गिरकर डूब जाने से मौत हो गयी। 

पुलिस ने कहा कि मृत बच्चों के नाम गुज्जरलंका गणेश (8), जी. श्रीमानथू (5) और जी. गौतम (4) हैं। तीनों बच्चे मंडल परिषद विद्यालय में पढ़ रहे थे। वे जब टैंक के पानी में हाथ धो रहे थे तो इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वे पानी में गिर गये जहां डूबने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। 

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सिंचाई टैंक में गिर कर मरने वाले तीनों बच्चों का शव टैंक से बाहर निकाला गया।

इस हादसे में मृत बच्चों के माता-पिता जीविकोपार्जन के लिए कर्नाटक में रहते थे। तीनों बच्चे यहां अपनी दादी के घर में रहते थे। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय निरीक्षक सतीश मौके पर पहुंचे और मामला दर्ज कर लिया गया है। एक ही परिवार के तीन बच्चों के मारे जाने से पैराकालपाड़ू गाँव में शोक की लहर दौड़ गयी है। 

Full View

Tags:    

Similar News