आंध्रप्रदेश : 3 युवक गोदावरी में डूबे
तेलंगाना के तीन युवक आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में गोदावरी नदी में डूब गए। पुलिस ने कहा, "छह युवक नदी में स्नान के लिए गए थे;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-03 00:39 GMT
विजयवाड़ा। तेलंगाना के तीन युवक आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में गोदावरी नदी में डूब गए। पुलिस ने कहा, "छह युवक नदी में स्नान के लिए गए थे। जब वे डुबकी लगा रहे थे, उनमें से तीन लापता हो गए। बाद में बचावकर्मियों ने उनके शव बरामद किए। बाकी तीन सुरक्षित हैं।"
तेलंगाना के भद्राद्रि जिले के निवासी तीनों युवकों की उम्र 20 से 21 साल के बीच थी। दुर्घटना पश्चिम गोदावरी जिले के कुकुनुरू विकासखंड के वेलेरू गांव में घटी।