अनंतनाग : पुलिस पर आतंकी हमला, 1 पुलिस कर्मी शहीद , कई घायल
जम्मू - कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रा के लिए तैनात पुलिस पर आतंकियों ने हमला कर दिया जिसमें 1 पुलिस कर्मी शहीद हो गए और कई घायल;
जम्मू - कश्मीर। जम्मू - कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रा के लिए तैनात पुलिस पर आतंकियों ने हमला कर दिया जिसमें 1 पुलिस कर्मी शहीद हो गए और कई घायल । इस हमले को देखते हुए अनंतनाग- पहलगाम रोड पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है और साथ ही सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ।
आपको बता दे की अनंतनाग से अमरनाथ की यात्रा शुरू होती है और आज अमरनाथ यात्रा का 5वां दिन है। कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच 3,133 तीर्थयात्रियों का जत्था आज अमरनाथ के लिए रवाना हो गया है। बीते चार दिनों में अब तक 46,000 तीर्थयात्री पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं।
अधिकारी ने बताया 2,081 तीर्थयात्री पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुए, जबकि 1,052 बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुए।यह 40 दिन लंबी चली वार्षिक तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू हुई थी और सात अगस्त को समाप्त होगी।
सुरक्षाबलों ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन, बुलेटप्रूफ मोबाइल बंकर सहित अन्य उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तीर्थयात्रा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए राज्य सरकार की मदद हेतु अतिरिक्त 40,000 केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती की है।