अनंतनाग: स्टेडियम के समीप ग्रेनेड मिलने पर अफरातफरी
दक्षिणी कश्मीर में अनंतनाग स्थित स्टेडियम के समीप आज उस समय अफरातफरी मच गयी, जब कुछ लोगों ने वहां एक ग्रेनेड पड़ा देखा।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-17 12:05 GMT
अनंतनाग। दक्षिणी कश्मीर में अनंतनाग स्थित स्टेडियम के समीप आज उस समय अफरातफरी मच गयी, जब कुछ लोगों ने वहां एक ग्रेनेड पड़ा देखा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ग्रेनेड मिलने की सूचना लोगों ने तत्काल पुलिस को दी।इलाके को सील कर लिया गया तथा वहां मौजूद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।
बम निरोधक दस्ते को सूचित किया और बाद में में ग्रेनेड को थाने लाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।