आनंद एल. राय इस साल 6 नई फिल्में लांच करेंगे
फिल्मकार आनंद एल. राय अपने प्रोडक्शन हाउस कलर येलो प्रोडक्शन के बैनर तले इस वर्ष छह नए फिल्म प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए तैयार
By : एजेंसी
Update: 2019-03-25 17:55 GMT
मुंबई । फिल्मकार आनंद एल. राय अपने प्रोडक्शन हाउस कलर येलो प्रोडक्शन के बैनर तले इस वर्ष छह नए फिल्म प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए तैयार हैं। फिल्म निर्माता-निर्देशक के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "2019 में, हम कलर येलो प्रोडक्शन के बैनर तले छह नए रोमांचकारी प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। प्रत्येक प्रोजक्ट के बारे में घोषणा जल्द ही की जाएगी।"
प्रोजेक्ट विभिन्न शैलियों पर आधारित होंगे।
राय ने 'तनु वेड्स मनु रिटर्न', 'मुक्के बाज' जैसे फिल्मों से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है।