आनंद वर्धन को एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक का भी जिम्मा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन को नोएडा मेट्रो रेल कार्पाेरेशन का भी पदभार सौंपा गया है;
By : देशबन्धु
Update: 2022-11-18 18:56 GMT
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन को नोएडा मेट्रो रेल कार्पाेरेशन का भी पदभार सौंपा गया है। वे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जिम्मेदारियों को निभाते हुए एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक का कार्यभार भी देंखेंगे।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ व नोएडा मेट्रो रेल कार्पाेरेशन की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने बृहस्पतिवार को इस आशय का कार्यालय आदेश जारी कर दिया है।
2017 बैच के आईएएस अफसर आनंद वर्धन एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक का पदभार संभालने वाले सबसे युवा अफसर हैं। इससे पहले नोएडा के एसीईओ प्रवीण मिश्र इस कार्य को देख रहे थे।
उनका स्थानांतरण हो जाने के कारण यह पद रिक्त हो गया था।