आनंदा डेयरी ने ‘मिस्टर पनीर’ लाँच किया
दूध एवं दुग्ध उत्पादों का कारोबार करने वाली कंपनी आनंदा डेरी ने ‘मिस्टर पनीर’ लाँच करने की घोषणा की;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-17 18:11 GMT
नयी दिल्ली । दूध एवं दुग्ध उत्पादों का कारोबार करने वाली कंपनी आनंदा डेरी ने ‘मिस्टर पनीर’ लाँच करने की घोषणा की है।
कंपनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि वह पहले से ही पनीर बेच रही है लेकिन अब प्रसंस्कृत कर मिस्टर पनीर ब्रांड से इसे लाँच किया गया है। इसको विभिन्न तरह की गुणवत्ता जांच के बाद बनाया जाता है। अभी कंपनी सिर्फ 200 ग्राम के पैक में इसको उतारा है।
आनंदा डेरी का दिल्ली एनसीआर में 450 से अधिक स्टोर है। कंपनी उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के उत्पादकों से दूध खरीदती है। उससे करीब दो लाख किसान जुड़े हुये हैं।